Bahubali Bhagwan ki Aarti | बाहुबली भगवान – आरती |


चंदा तू ला रे चंदनिया, सूरज तू ला रे किरणाँ … (२)

तारा सू जड़ी रे थारी आरती रे बाबा नैना सँवारूँ …(२)

थारी आरती … चंदा तू…॥

आदिनाथ का लाड़लाजी नंदा माँ का जाया …(२)

राजपाट ने ठोकर मारी, छोड़ी सारी माया … (२)

बन ग्या अहिंसाधारी, बाहुबली अवतारी

तारा सू जड़ी रे थारी आरती, रे बाबा नैना सँवारूँ … चंदा तू…॥

तन पे बेला चढ़ी नाथ के, केश घोंसला बन गया …(२)

अडिग हिमालय ठाड्या तनके, टीला-टीला चमक्या …(२)

थारी तपस्या भारी, तनमन सब थापे वारी

ताराँ सू जड़ी रे थारी आरती, रे बाबा नैना सँवारूँ … चंदा तू…॥

जय-जय जयकारा गावें थारा, सारा ये संसारी …(२)

मुक्ति को मार्ग बतलायो, घंण-घंण ए अवतारी …(२)

‘नेमजी’ चरणों में आयो, चरणाँ में शीश झुकायो

जुग-जुग उतारे थारी आरती रे, रे बाबा नैना सँवारूँ।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535