Bada Gaon, Khekda – Uttar Pradesh


श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र, बडगांव, खेकडा ( उत्तर प्रदेश)

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के दिल्ली सहारनपुर सड़क मार्ग पर खेकडा तहसील से ७ किलोमीटर एवं रेलवे स्टेशन से ४ किलोमीटर दुरी पर हैं. यह क्षेत्र बहुत ही अतिशयकारी एवं प्राचीन हैं. यहाँ की मुलनायक प्रतिमा श्री १००८ भगवान पार्श्वनाथ की भव्य चित्त्कार्शक एवं चमत्कारी हैं. यहाँ. प्रतिवर्ष मनोती मानाने वाले श्रद्धालुओ की भीड़ लगी रहती हैं. जहाँ खुदाई के गयी थी उस १२ फ़ुट का स्थान कुए के रूप में परवर्तित हो गया हैं. कुए के जल से अनेक रोगी लाभ लेने के लिए आने लगे. वह अतिशय युक्त कुआ क्षेत्र के आकर्षक का केंद्र बना हुआ हैं.

Shree Parshwanath Digambar Jain Atishay Kshetra, located 7 KM away from Khekda Tehsil, & 4 KM away from Railway Station. Delhi – Saharanpur Highway Road. Bagpat District, Uttar pradesh.


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535