Bichiwada – Rajasthan


श्री नागफणी पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बिछीवाडा, राजस्थान, क्षेत्र राजस्थान के डूंगरपुर जिला के मोदर तहसील के अर्न्तगत डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से ३० किलोमीटर एवं बिछीवाडा बस स्टैंड से ९ किलोमीटर दुरी पर, बिछीवाडा राष्ट्रिय राजमार्ग क्रमांक ८ पर स्तिथ हैं. कीनवंदन्ति के अनुसार वृद्ध ग्वाला के सवापना में चमत्कारी मूर्ति का सन्देश हुआ व् चलते समय पिच्छे मुड़कर न देखे, परन्तु देखने के पश्चात वाही झरने पर मूर्ति स्थापित करना पड़ा. गोमुख से स्वच्छा पानी निरंतर तेज बहाव में बहता रहता हैं जैन अजैन की क्षेत्र के प्रति बहुत श्रुधा हैं.

Shree Nagfani Parshwanath Digambar Jain Atishay Kshetra, Bichiwada, Rajasthan

Shree Nagfani Parshwanath Digambar Jain Atishay Kshetra, 30 Km away from Dungarpur railway station from 9 Km away from bichiwada bus stand, Dungarpur District, Rajasthan


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535