Elora, District – Aurangabad, Maharashtra


श्री पार्श्वनाथ पहाड़ मंदिर, एलोरा, जिला औरंगाबाद, महाराष्ट्र, यह क्षेत्र महाराष्ट्र प्रान्त के औरंगाबाद जिले से २८ किलोमीटर दुरी पर स्थित हैं. यहाँ पर कुल ३४ गुफाये हैं जो हिन्दू, बुद्धा, एवं जैन धर्मो की त्रिवेणी हैं. पड़ी पर स्थित पार्श्वनाथ जिन मंदिर में सन १२३४ में प्रतिष्ठित भगवान पार्श्वनाथ की १६ फ़ुट उत्तुंग प्रतिमा विराजमान हैं

Shree Parshwanath Pahad Mandir, Elora, 28 Km away from Aurangabad, Maharashtra. Here total 34 caves, Hindu, Buddha, & Jain Dharmo ki triveni. Bhagwan Shree Parshwanath’s 16 feet in high statue was distinguished in Year 1234.

 


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535