Nemgiri, Jintur, Maharashtra


श्री १००८ अंतरिक्ष पार्श्वनाथ भगवान नेमगिरी – जिन्तूर, महाराष्ट्र, यह क्षेत्र महाराष्ट्र प्रान्त के परभणी जिले के अर्न्तगत,   जिन्तूर बस स्टैंड से ३१ किलोमीटर एवं परभणी रेलवे स्टेशन पर ४३ किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. सह्याद्री पर्वत पर स्थित इस क्षेत्र पर २ मंदिर एवं ७ गुफाये हैं. चोथी गुफा में नेमिनाथ भगवान की सवा छ फ़ुट ऊँची पद्मासन प्रतिमा, गुफा न. ३ में भगवान शांतिनाथ की ५फ़ूत ऊँची पद्मासन प्रतिमा, एवं पांचवी गुफा में पार्श्वनाथ भगवान की ९ टन वजन वाली ५ फ़ुट ऊँची पद्मासन प्रतिमा भूमि से ऊपर अधर में विराजित हैं.

Shree 1008 Antriksh Parshwanath Bhagwan, 31 Km away from Jintur Bus stand, 43 Km away from Parbhani Railway Station, Parbhani District, Maharashtra

Here 2 Temples & 7 Different caves are located. In caves no. 5, Bhagwan Parshwanath’s 5 feet in high, lotus (padmasan) statue, 9 Tonn in weight. In caves no. 3, Bhagwan Shantinath’s 5 feet in high, lotus (padmasan) statue.


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535