Shirpur, Maharashtra


श्री अंतरिक्ष पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र, शिरपुर, महाराष्ट्र

यह क्षेत्र महाराष्ट्र प्रान्त के वाशिम जिलान्तर्गत पर स्थित हैं.  गाँव के मध्य में त्रिस्तरीय मंदिर हैं. इसमें श्री १००८ अंतरिक्ष पार्श्वनाथ दिगंबर जैन प्रतिमा जमीन से ऊपर अंतरिक्ष में विराजमान हैं जो यहाँ की मूल विशेषता हैं. इसी में १६ अन्य वेदिया हैं. सभी वेदियो पर दिगंबर तिर्थंकरो की मुर्तिया विराजमान हैं क्षेत्र पर स्थित कुए के जल से स्नान करने पर कुस्थ रोग, चर्म रोग तथ शरीर के अन्य विकार नस्त हो जाते हैं. यहाँ मंदिर प्रांगन में उत्खनन में प्राप्त ईटे पानी में तैरती हैं

1. वाशिम रेलवे स्टेशन से २८ किलोमीटर

2. अकोला रेलवे स्टेशन से ६० किलोमीटर

Shree Antariksh Parshwanath Digambar Jain Atishay Kshetra, In this historic teerth, 3 Ancient Jain Temple & 1 New Temple.

1. 28 Km away from Vashim Railway Station.

2. 60 Km away from Akola Railway Station.


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535