गाजियाबाद के 17 वर्षीय जैन लड़के ने जैन धर्म छोड़कर अपनाया इस्लाम धर्म, जिम जाने का बहाना करके जाता था मस्जिद में नमाज़ पड़ने

Jama Masjid, Sector-23, Sanjay Nagar, Ghaziabad

ऑनलाइन गेम की आड़ में एक मौलवी सहित दो लोगों ने एक 17 साल के जैन लड़के का न सिर्फ धर्म परिवर्तन करा दिया, बल्कि उसे पांच वक्त का नमाजी भी बना डाला. ऑनलाइन गेम में बेहतर स्कोर की तरकीब बताने के बहाने आरोपी लड़के के संपर्क में आया, उसके बाद उसकी गतिविधियां बदलने लगीं. बच्चे का ब्रेन कुछ इस तरह से वॉश किया कि वह जिम के बहाने रोज पांच वक्त की नमाज पढ़ने जाने लगा. उसके इस कदम की भनक परिवार को तब लगी, तब वो दिन में 5 बार जिम जाने की बात कहकर घंटों गायब रहने लगा।

पिता ने जब पीछा किया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि उनका जैन बेटा अब एक मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता है। आखिर में जब सच्चाई खुली तो लड़के ने ये बात स्वीकार कर ली है कि अब वह मुस्लिम बन चुका है और उसने धर्मांतरण कर लिया है। अब लड़का ये भी कहता है कि अगर मुझे घर से निकालोगे तो मैं मस्जिद में रह लूंगा। इस मामले में लड़के के पिता ने मस्जिद के मौलवी और मुंबई के एक मुस्लिम युवक पर एफआईआर कराई है। लड़के के व्यवहार में परिवर्तन ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान इसी मुस्लिम लड़के के संपर्क में आने के बाद से होने लगा था।

गौर करने वाली बात ये है कि इस घटना का शिकार बना लड़का जैन समाज से ही है। लड़के के पिता का कहना है कि उन्हें जब अपने बेटे की गतिविधियों पर शक हुआ तो उन्होंने उसका पीछा किया, तब उन्हें पता लगा कि वो संजयनगर सेक्टर-23 की मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जाता है। अब उनका बेटा इस्लाम को अन्य धर्म से बेहतर बताता है और कहता है कि वो मन से इस्लाम धर्म को स्वीकार कर चुका है। पिता का कहना है कि मैंने जब बेटे के मोबाइल-लैपटॉप की जांच की तो उसमें इस्लाम धर्म से जुड़ी ढेरों सामग्रियां मिलीं।

पीड़ित पिता का कहना है, ‘मेरा बेटा नाबालिग है, जो अपना बुरा-भला समझने में पूरी तरह असमर्थ है। इन लोगों ने मेरे बेटे को बहला-फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया है। मुझे डर है कि बेटे का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में किया जा सकता है। मुझे पता चला है कि ये सब लोग मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गैंग चला रहे हैं। इसमें संजयनगर सेक्टर-23 की मस्जिद के जुड़े होने की पूरी संभावना है। मैं जब मस्जिद पर गया तो वहां मुझे किसी ने ठोस जवाब नहीं दिया। मेरा बेटा इस जाल में इस कदर फंस चुका है कि अब वो ये कहता है कि अगर उसे किसी ने घर से निकाला तो मस्जिद में जाकर रह लेगा, उसकी मौलवी से बात भी हो चुकी है।’

इस मामले में गाजियाबाद पुलिस के ACP अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि संजयनगर सेक्टर-23 की मस्जिद के इमाम और मुंबई के बद्दो नामक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की पूरी तहकीकात की जा रही है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535