3 दिवसीय मानस्तम्भ एवं वेदी प्रतिष्ठा समारोह शुरू


स्कीमनम्बर दस स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन चौबीसी मंदिर में तीन दिवसीय नवनिर्मित मानस्तम्भ एवं वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव बुधवार को शुरू हुआ। मंत्री महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि प्रात: जैन भवन से बैंड-बाजों के साथ घटयात्रा निकाली गई, जिसमें जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। घटयात्रा स्कीम नम्बर दस कालोनी की विभिन्न मागरे से होती हुई वापस जैन भवन पहुंची। इसके बाद जैन भवन में कार्यक्रम की शुरूआत में झंडारोहण किया गया। महिला और अष्टकुमारी द्वारा वेदी की शुद्धता की गई।

कार्यक्रम प्रात: भगवान पाश्र्वनाथ के अभिषेक, शांतिधारा और नित्य पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ। शाम को आरती के बाद आचार्य भक्ति, प्रश्न मंच एवं नितिन भैया के प्रवचन हुए। इसके बाद रात्रि में कंठस्थ कला केंद्र दिल्ली की ओर से नवकार मंत्र की महिमा, कन्या भ्रूण हत्या पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की गई। प्रवक्ता ने ब ताया कि गुरुवार को प्रात: पाश्र्वनाथ मंदिर में जाप्य अनुष्ठान, शांतिधारा, कसलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडल प्रतिष्ठा, नितनेम पूजन के पश्चात मुनिश्री विवेक सागर जी महाराज के प्रवचन होंगे। इसके बाद याग मंडल विधान होगा। सायं 06.30 बजे आरती, आचार्य भक्ति, प्रवचन के बाद सम्मान समारोह एवं कंठस्थ कला केंद्र दिल्ली की ओर से नृत्य नाटिका की विशेष प्रस्तुति की जाएगी।


Comments

comments