Jain Statues Found – जेसीबी से नींव खुदाई के दौरान निकली 3 जैन प्रतिमाएं

Jain Statues
Jain Statues

Jain Statues – आसपुर नगर में श्वेताम्बर जैन मंदिर के सामने जैन उपाश्रय में हो रहे निर्माण कार्य के दौरान खुदाई चल रही थी। इसी दौरान तीन जैन प्रतिमाएं मिली। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को शुभ महूर्त में उपाश्रय की नींव खुदाई का काम शुरु किया गया। जेसीबी मशीन से खुदाई चल रही थी कि अचानक जेसीबी ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए और कुछ देर बाद अचानक एक के बाद तीन प्रतिमाएं निकली। प्रतिमाएं निकलने की जानकारी जैन समाज को दी। जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण कुमार भमावत ने बताया कि मूर्तियों को पानी से साफकर मंदिर में रख दी गई और उसकी पूजा-अर्चना की गई।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535