9वा अखिल भारतीय जैन अधिवक्ता (एडवोकेट) सम्मेलन का आयोजन वहलना जी में


हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरकोद्धारक आचार्यश्री ज्ञानसागरजी महाराज की मंगल प्रेरणा एव आशीर्वाद से 9वा अखिल भारतीय जैन अधिवक्ता (एडवोकेट) सम्मेलन, 1 अक्टूबर 2017 को UJLA के बैनर तले आचार्य श्री ससंघ के मंगल सानिध्य में अतिशय क्षेत्र वहलना जी जिला मुज़्ज़फरनगर, उत्तर प्रदेश में होगा।

इस सम्मेलन में जैन समाज के छोटे बड़े सभी अधिवक्ता सम्लित होंगे , इनमे हाईकोर्ट एंड सुप्रीमकोर्ट के वकील भी शामिल होंगे , आने वाले सभी अतिथिओं के रहने एव खाने की व्यवस्ता दिनांक 30.09.2017 से 02.10 .2017 से कार्यक्रम स्थल अतिशय क्षेत्र वहलना जी में रहेगी।

यह सम्मेलन उन सभी नौजवान अधिवक्तओं के लिए काफी अहम और फायदेमंद है जिन्होंने अभी अभी लॉ कम्पलीट किया हो या वह लोग जो हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जाना चाहते हो , UJLA द्वारा ये एक ऐसा प्लेटफार्म जैन समाज के सभी अधिवक्तओं को उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके माध्यम से आप अन्य जैन वकीलों के समपर्क मैं आ सके।

जो भी लोग इस कार्यकम मैं भाग लेना चाहते है वह कृपया अपने सम्लित होने की सुचना नीचे दिए हुए नंबर पर देने की कृपा करे , कार्यक्रम से सम्बन्धिद अन्य जानकारी के लिए सम्पर्क करे।

Mr. S,M Jain

Adv. Malpura,

Co-Ordinator UJLA

982960913

कार्यक्रम स्थल : श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना जी . मुज़्ज़फरनगर जिला उत्तरप्रदेश मैं स्थित है , ये मुज़्ज़फरनगर से महज ५ k .M की दुरी पर है।

रेल मार्ग : वहलना जी हरिद्वार देहरादून लाइन पर स्थित है , नज़दीकी रेलवे स्टेशन मुज़्ज़फरनगर है , जंहा से वहलना जी की दुरी महज ५-७ k .M है.।

हवाई मार्ग : वहलना जी से निकटम एयरपोर्ट DELHI एयरपोर्ट है जो की वहलना जी से १२० k .M दूर है ।

सड़क मार्ग : वहलना जी हरिद्वार देहरादून हाईवे पर स्थति है , जो की दिल्ली से १२० k .M , आगरा से ३०० k .M , हरिद्वार से ९० k .M दूर है ।

नोट : कार्य्रक्रम स्थल की EXACT लोकेशन को अपने फ़ोन मैं पाने के लिए अपने एंड्राइड फ़ोन के प्लेस्टोरे से ज्ञानसागरजी एप्प डाउनलोड करे जिससे आप गूगल मैप पर एक दम सटीक लोकेशन देख पायंगे।

संकलनकर्ता

टीम ज्ञानसागरजी एप्प


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535