प्रतिभास्थली रेवती रेंज पर सभी दीदी द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर की अगवानी के लिए स्वागत द्वार पर भव्य रंगोली बनाई गई


इंदौर। आचार्य श्री  विद्यासागर जी महाराज जी और पूरे संघ ने मंगलवार दोपहर करीब 10 किलोमीटर विहार करते हुए सांवेर रोड के रेवती रेंज स्थित प्रतिभा स्थली में मंगल प्रवेश किया। दोपहर 2.05 बजे आचार्यश्री ने क्लर्क कॉलोनी दिगंबर जैन मंदिर से विहार शुरू किया। यहां से परदेशीपुरा स्थित रेडीमेड कॉम्प्लेक्स, चंद्रगुप्त चौराहा स्थित कीर्तिस्तंभ पहुंचे। आचार्यश्री के सान्निध्य में 51 फीट ऊंचे कीर्ति स्तंभ का उद्घाटन समाजजन द्वारा किया। यहां से आचार्यश्री लवकुश चौराहा होते हुए शाम को प्रतिभा स्थली पहुंचे। यहां दयोदय ट्रस्ट की ओर से अगवानी की गई। वही प्रतिभास्थली रेवती रेंज पर सभी दीदी द्वारा आचार्य श्री की अगवानी पर स्वागत द्वार पर भव्य रंगोली बनाई गई जो आलोकिक थी  आचार्यश्री ने यहां निर्मित मंदिर के दर्शन किए। ब्रह्मचारी सुनील भैया और राहुल सेठी ने बताया कि करीब माह बाद आचार्यश्री ने रेवती रेंज की ओर विहार किया। प्रतिभा स्थली पर दो जिनालय का निर्माण होना है। यहां आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है। प्रतिदिन सभी मांगलिक क्रियाएं यहीं पर होंगी।

तृष्णा पर अंकुश लगा लिया तो जीवन सार्थक और सुखी हो जाएगा: आचार्यश्री विद्यासागर

विहार से पहले श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर क्लर्क कॉलोनी में आचार्यश्री ने प्रवचन में कहा- जिधर से सुनते हैं, उधर से आवाज आती है मैं दुखी हूं। मुझे पीड़ा हो रही है। धनवान को भी दु:ख है यही पंचम काल है। इस काल को अब चतुर्थ काल नहीं बना सकते। अपनी तृष्णा पर अंकुश यदि व्यक्ति लगा दे तो उसका जीवन सार्थक और सुखी होगा।

 

— अभिषेक जैन लूहाडीया रामगंजमंडी


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535