मधुबन में मनाया आचार्य संभव सागर का 50वां जन्म महोत्सव कार्यक्रम


मधुबन में प्रवासरत आचार्य संभव सागर जी महाराज का 50वां जन्म महोत्सव बड़ी धूमधाम से सोमवार को मनाया गया। इस अवसर पर स्वर्णिम चारित्र वरधोनोत्सव के दौरान तीसरे दिन कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सोमवार सुबह से ही भक्तों की टोलियों की टोलियां पारसनाथ पहाड़ी स्थित सम्मेद शिखर जी के प्रांगण में पहुंच चुकी थी। इस दौरान आचार्य ने भगवान के बताये मार्ग पर चलने और वि कल्याण के प्रति जागरूकता लाने की बात कही। कार्यक्रम में भक्ति संगीत आदि पर श्रोतागण मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535