पारसनाथ पर्वत पर सभी टोंकों का किया गया सैनिटाइजेशन


मधुबन। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में पारसनाथ पर्वत की सफाई शुक्रवार को जय श्री पारसनाथ स्वच्छता समिति द्वारा कराई गई । समिति ने कहा कि जय श्री पारसनाथ स्वच्छता समिति कर्मियों द्वारा पारसनाथ पर्वत स्थित पारसनाथ मंदिर गौतम स्वामी जल मंदिर सहित सभी टोंकों की साफ-सफाई करते हुए पारसनाथ के रास्ते शीतल-नाला तक की सफाई की गई है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए इस महानतम तीर्थस्थल में लोक डाउन के कारण तीर्थयात्री मधुबन नहीं आ पा रहे हैं। जिस कारण मधुबन में वीरानी छाई हुई है। मधुबन में सभी संस्थाएं बंद पड़ी हैं। यहां तक कि मंदिर में भी केवल पूजा जारी है। मंदिर भी बंद रहता है इसे देखते हुए समिति के लोगों ने पूरे पारसनाथ पर्वत की सफाई करने का अभियान लिया है।

 

— अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535