कम्पिल जी में वाषिर्क रथयात्रा महोत्सव 6 अप्रैल को


जैन धर्म के 13वें तीर्थकर भगवान विमलनाथ जी के गर्भ, जन्म, तप एवं ज्ञान चार कल्याणों की पावन नगरी कम्पिल जी में भगवान विमलनाथ जी की भव्य वाषिर्क रथयात्रा का आयोजन दिनांक 6 अप्रैल को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस पुनीत अवसर पर श्री 1008 विमलनाथ दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी आपको सादर आमंत्रित करती है।

कमेटी के संयोजक एवं प्रचार मंत्री डा. देवेश जैन एवं श्री कमल जैन ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 6 अप्रैल को प्रात: 07.00 बजे अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन, 08.00 बजे संगीतमय श्री विमलनाथ जी का विधान, 10.30 ध्वजारोहण, चित्रअनावरण, दीप प्रज्ज्वलन, 12.00 बजे से रथयात्रा में पधारे हुए सभी धर्माम्बलम्बियों के लिए भोजन व्यवस्था तत्पश्चात 01.00 दोपहर श्री दिगम्बर जैन मंदिर से भगवान विमलनाथ जी की रथयात्रा नगर के विभिन्न मागरे पर होती हुई पाण्डाल तक पहुंचेगी, जहां श्रीजी का अभिषेक, पूजन एवं अतिथि सम्मान होगा।

इसके बाद सायं 05.00 बजे पंडाल से रथयात्रा मंदिर जी पहुंचेगी। रात्रि में 07.00 बजे से भक्तिमय, संगीतमय एवं श्रद्धामयी आरती का कार्यक्रम होगा।

— निशेष जैन —


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535