दो बच्चों से ज्यादा पैदा करने पर कानूनी रोक लगे : मुनिश्री तरुण सागर


कड़वे प्रवचन के लिए प्रख्यात जैन राष्ट्रसंत मुनिश्री तरुण सागर जी वर्तमान में हरियाणा राज्य के विभिन्न शहरों में भ्रमण कर लोगों को धर्म और जीवन के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इससे पूर्व मुनिश्री ने पानीपत नगर के लोगों को ज्ञान की गंगा में डुबकी लगवायी थी। फिलहाल वे करनाल में प्रवचन सत्संग से लोगों का ज्ञानार्जन कर रहे हैं। मुनिश्री की ओजत्स्वी वाणी अनायास ही अपनी ओर खींच  लाती है। यही कारण है कि अपने हरियाणा प्रवास के दौरान उन्हें राज्य सरकार से राजकीय अतिथि होने का गौरव मिला हुआ है। मुनिश्री तरुण सागर जी ने आज सतसंग के दौरान बच्चे पैदा करने को लेकर लोगों और सरकार का ध्यान आकषिर्त किया है। उन्होंने कहा कि देश तभी तरक्की करेगा, जब लोगों के मन में पहले देश और बाद में मजहब हो। उन्होंने आगे कहा कि देश में दो बच्चों से ज्यादा पैदा करने पर कानूनीतौर पर रोक लगा देनी चाहिए। फिर चाहे वो हिंदू हो या किसी अन्य मजहब का हो। इसकी खिलाफत करने वाले को वोट देने के हक से वंचित कर देना चाहिए और उसे किसी भी तरह की सरकारी सुविधाएं नहीं दी जानी चाहिए।


Comments

comments