भगवान महावीर के जयकारों से गुंजा शहर, निकली भव्य व विशाल शोभायात्रा


बाड़मेर। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, अहिंसा-करूणा के अवतार भगवान श्री महावीर स्वामी का 2617वां जन्म कल्याणक के पांच दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन गुरूवार को जैन न्याति नोहरे से भव्य एवं विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ। वहीं इसी दिन चिंतामणि समर्पित ग्रुप के तत्वावधान में म्युजिक चेयर प्रतियोगिता व सांयकाल में भगवान महावीर स्वामी की विशाल 2617 दीपकों की महाआरती का आयोजन सम्पन्न हुआ ।

भगवान श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के संयोजक एड़वोकेट सम्पतराज बोथरा ने बताया कि पंचम् दिवस 29 मार्च गुरूवार अर्थात् भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस विशाल एवं भव्य शोभायात्रा प.पू. पन्यास श्री विरागरत्न विजयजी म.सा. आदि ठाणा, साध्वी श्री विनीतयशाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा एवं साध्वी श्री विश्वरत्नाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा तथा बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा एवं नाकोड़ा जैन तीर्थ के चेयरमेन अमृतलाल जैन के आतिथ्य में आयोजित हुआ।

इन मार्गाें से गुजरी शोभायात्रा, शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर किया भव्य स्वागत

भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस 29 मार्च गुरूवार को जैन न्याति नोहरे से जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के तत्वावधान में महोत्सव समिति द्वारा विशाल एवं भव्य का आयोजन किया गया जो प्रातः 8.00 बजे ध्वजारोहण के पश्चात् जैन न्याति नोहरा से रवाना होकर करमूजी की गली, महाबार मार्ग, विद्यापीठ, ढ़ाणी बाजार, पीपली चैक, जवाहर चैक, पुरानी सब्जी मण्डी, गंाधी चैक, रेलवे स्टेशन रोड़, सुभाष चैक, वकील सुरतानमल जैन मार्ग, कल्याणपुरा, तेरापथ भवन होता हुआ श्री जिनकान्तिसागरसूरि आराधना भवन (हमीरपुरा) पहुंचकर धर्मसभा मे परिवर्तित हो हुई । जहां साधु-साध्वी भगवन्तों ने मांगलिक प्रवचन दिये । इस दौरान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली झांकियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । वहीं पांच दिवसीय महोत्सव में सहयोग करने वाले सभी मण्डलों, संस्थाओं, भामाशाहों एवं कार्यकर्ताओं का जैन श्रीसंघ एवं महोत्सव समिति की ओर से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया । शहर भर में शोभायात्रा का विभिन्न समाजों एवं संस्थाओं द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।

ये रहे शोभायात्रा के आकर्षण के मुख्य केन्द्र-
शोभायात्रा का पर्दा, मोटर साईकिल सवार, हाथ में ध्वज लहराते हुए नृत्य करते युवा, ढोल पार्टी, घोड़े, ऊॅट, मंगल कलश महिलाएं एवं बालिकाएं, भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमावाला रथ, भगवान महवावीर स्वामी का पालना रथ, बैण्ड, साधु भगवन्त, श्रावकगण, साध्वी भगवन्त, बालिका मण्डल, महिला मण्डल, महिलाएं श्राविकांए, भगवान महावीर की तस्वीर वाला रथ सहित 30 से अधिक सज्जी-धजी झांकियां शोभायात्रा के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही ।

म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, युवावर्ग ने दिखाया उत्साह
समिति के सह-संयोजक गौतम बोथरा ने बताया कि महोत्सव के पांचवें दिन गुूरूवार को श्री चिन्तामणि समर्पित ग्रुप के संयोजन में जैन न्याति नोहरे में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जहां ग्रुप के सदस्यों ने सहभागिता करते हुए पांच राउण्ड में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया । प्रतियोगिता में जैन समाज के बच्चों, युवाओं एवं महिलाआंे ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । प्रतियोगिता में हिमांशु सिंघवीं, शुभम श्रीश्रीमाल, मान्यता सिंघवीं, डिम्पल भंसाली, पूजा सिंघवीं, रिद्धी सिंघवीं, विमला सिंघवीं, मीना छाजेड़, दिव्यांशु धारीवाल एवं मोहित भंसाली ने अपने अपने वर्ग में क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
2617 दीपकों की महाआरती का हुआ आयोजन, श्रद्धा से श्रद्धालुओं ने की भगवान की भक्ति
समिति के सह-संयोजक एड़वोकेट मुकेश जैन ने बताया कि भगवान श्री महावीर स्वामी के 2617वें जन्म कल्याणक महोत्सव के पांचवें गुरूवार सायं 6.30 बजे भामाशाह श्री करमचन्द मुल्तानमल जी श्रीश्रीमाल तेजमालता वालों के सहयोग एवं श्री अचलगच्छ जैन युवक परिषद एवं कुशल भक्ति मण्डल, बाड़मेर के संयोजन से वीतराग परमात्मा महावीर स्वामी की 2617 दीपकों से महाआरती का आयोजन जैन न्याति नोहरे में किया गया । इस दौरान जैन समाज के महिला-पुरूषों ने आस्था और श्रद्धा के साथ 2617 दीपकों को प्रज्जवलित करते हुए प्रभु भक्ति का लाभ लिया । महाआरती में भामाशाह परिवार के सदस्यों ने महाआरती का आगाज किया जहां बड़ी जैन समाज के लोग उपस्थित रहे ।

  • मुकेश बोहरा अमन

Comments

comments