जहाजपुर में मकान की खुदाई में निकली जैन प्रतिमा


राजस्थान के जहाजपुर में निर्माण कार्य के दौरान हो रही खुदाई में एक मूर्ति निकली। जब लोगों ने इस मूर्ति को देखा तो पता चला कि यह तो जैन मूर्ति है। स्थानीय लोगों से जहाजपुर के स्वस्तिधाम में सूचना दी। इसके बाद शुक्रवार को जैन समाज के लोग वहां आये तो उन्हें यह मूर्ति सौपी गई और अभी यह मूर्ति स्वतिधाम में विराजित है।

जानकारी के अनुसार शीतला माता के मंदिर के पास एक घर निर्माण कार्य चल रहा था और खुदाई के दौरान यह प्रतिमा निकली। ज्ञातव्य हो कि इसी मकान के पास एक मुस्लिम समाज का परिवार है, इनके यहां से भी 23 जैन मूर्तियां निकली थी। स्वस्तिधाम की प्रमुख स्वस्तिभूषण माता जी ने कहा कि यह क्षेत्र अतिशयकारी रहा है। इसीलिए यहां मूर्तियां निकल रही हैं।


Comments

comments