संघर्षमय जीवन का उपसंहार हर्षमय: मुनिश्री प्रमाण सागर जी
भोपाल। संघर्षमय जीवन का उपसंहार हर्षमय होता है। जहां संघर्ष है वहीं उत्कर्ष है। नववर्ष में हर्ष नहीं नयेपन में हर्ष होता है। यह विचार इकबाल मैदान गुरुवार को धर्मसभा में मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में अध्यात्मिक मोड़ लाए बिना जीवन में वास्तविक उत्कर्ष नहीं होगा। व्यवहार में सरलता, सादगी आनी चाहिए जो जीवन के मूल तत्व हैं। मुनिश्री ने कहा कि मनुष्य की दुर्बलता मनुष्य को आज हर क्षेत्र में पीछे कर रही है।
— अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
Comments
comments
अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके।
इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं।
आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535
रामगंजमंडी। श्री दिगम्बर जैन सुप्रभात समूह रामगंजमंडी द्वारा नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती रुचि चेलावत, श्रीमति वर्षा जैन का अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर...