जैन धर्म के विरूद्ध दुष्प्रचार कर रहे अनूप मंडल पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


राजस्थान के पाली जिले में जैन समाज के बड़े संगठन श्रीसंघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला कलक्टर अंश दीप को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि अनूप मंडल की ओर से जैन समाज के खिलाफ दुष्टप्रचार किया जा रहा हैं। ज्ञापन सौंप उन्होंने अनूप मंडल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि कौन इस संगठन को जैन समाज के खिलाफ प्रचार करने के लिए प्रेरित कर रहा हैं। सइ संगठन को किसका संरक्षण प्राप्त हैं इसकी जांच की जाए। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि जैन समाज राष्ट्रीय आपदा में हर समय अपना योगदान देता हैं। अहिसा व जीयो व जीने दो के सिद्धान्त पर चलता हैं। फिर भी इस संगठन की ओर से जैन धर्म के खिलाफ दुष्ट प्रचार-प्रसार किया जा रहा। ज्ञापन सौंपते समय बाबूलाल चौपड़ा, सज्जनराज गुलेच्छा, गौतमचंद मेहता, रमेशचंद बरड़िया, उम्मेद बलाई, नरेन्द्र पंच, उगमराज आदि मौजूद थे।

इन मांगों के निस्तारण की मांग
– जैन साधु-साविध्यों के सुरक्षा व जीवन रक्षा की सरकार व्यवस्था करें।
– अनूप मंडल पर राज्य में प्रतिबंध लगाया जाए।
– सीबीआई द्वारा अनूप मंडल की जांच एवं जैन समाज के खिलाफ भ्रामक प्रचार कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
– अनूप मंडल द्वारा संचालित सोशल मीडिया एकाउंट पर प्रतिबंध लगाया जाए।
– जिन शासन के विरूद्ध अपशब्द बोलने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535