नोएडा जैन मंदिर में भक्ति और श्रद्धा से सम्पन्न हुए पयुषर्ण पर्व


नोएडा, सेक्टर 27 स्थित श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में पयुषर्ण पर्व मुनिश्री त्रिलोक भूषण जी के पावन सानिध्य में हषरेल्लास के साथ सम्पन्न हुए। इस अवसर पर प्रात:कालीन पूजा-अर्चना, मुनिश्री के प्रवचन एवं रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पाठशाला के बच्चों द्वारा नाटक भरत-बाहुबली, स्वाद्धवाद क्लब द्वारा द्वारा प्रश्नमंच, वीरोदय महिला मंडल द्वारा नाटक, त्रिशला महिला मंडल द्वारा प्रश्न मंच आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुए। बृहस्पतिवार अनंतचतुदर्शी को पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में पहुंचने लगे थे। प्रात:कालीन दैनिक पूजा के बाद मुनिश्री त्रिलोक भूषण जी महाराज ने पयुषर्ण पर्व के महत्व के बारे में श्रद्धालुओं को बताया।

उसके बाद दोपहर 02.30 मंदिर से जलयात्रा शुरू हुई, जो मदर डेयरी, कैलाश अस्पताल होते हुए मंदिर जी में वापस आई। बैंड बाजों सहित जलयात्रा में छोटे-छोटे बच्चों सहित बड़े लोग इंद्र के रूप में शामिल थे। जलयात्रा के मंदिर पहुंचने के बाद भगवान का अभिषेक किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं का उत्साह और श्रद्धाभक्ति देखते ही बनती थी। इसके बाद मुनिश्री त्रिलोक भूषण जी महाराज ने जलयात्रा में शामिल इंद्र बने छोटे बच्चों को उपहार स्वरूप मोमेंटो भेंट किया। दिनांक 18 सितम्बर रविवार प्रात: 10.30 बजे क्षमावाणी पर्व आयोजित किया जाएगा और उसके बाद सभी श्रद्धालुओं के भोजन की भी व्यवस्था की गई है।


Comments

comments