प्रणेश जैन Acharya Shri Vidyasagar के आशीष से कर रहे हथकरधा पुस्तक लेखन अंतिम चरण में


विश्व वन्दनीय आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के अहिंसा निर्मित वस्तुओ  का उपयोग हो जिसको लेकर आचार्य श्री की प्रेरणा आशीष से अनेक हथकरधा केंद्र स्थापित हुए है जो आज एक पर्याय बन चुका है उसी पर रामगंजमंडी नगर के प्रणेश जैन CA जो इन्दोर मे है उन्होंने हथकरधा पर पुस्तक का लेखन किया है जो अन्तिम चरण मे है विगत 6 माह से वह इस पर कार्यरत है इस पुस्तक लेखन मे आचार्य श्री ने उन्हें कही टिप्स भी प्रदान की है वह इस हेतु सुनील भया जी का भी विशेष सहयोग रहा है यह अद्वितीय पुस्तक का प्रकाशन नवंबर माह मे पूर्ण हो जायेगा  इस पुस्तक में सह लेखन में CA. दीप्ति जैन, CA अंशुल अजमेरा व डॉ अनिता जैन की भूमिका रही है

 

— अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535