मोबाइल, टीवी एवं इंटरनेट से गंभीर बीमारी का खतरा, मुनिश्री ज्ञान सागर


युवाओं  सहित महिलाओं को समय के महत्व के बारे में बताते हुए मुनि श्री ज्ञान सागर जी महाराज ने कहा कि आज इंटरनेट के चलते युवा पीढ़ी गलत रास्ते पर जा रही है। उन्होंने कहा कि 60 फीसदी महिलाएं और 40 फीसदी युवा वर्ग चेटिंग कर समय का दुरुपयोग कर रहे हैं। बुधवार नेशनल हाईवे स्थित ज्ञान तीर्थ में जैन श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मुनि श्री ज्ञान सागर जी ने पत्रकारों से वार्ता करते समय कही। उन्होंने उपस्थितजनों से जल को बचाने एवं जल का दुरुपयोग रोकने का आह्वान भी किया। मुनि श्री ने कहा कि आज मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग काफी ज्यादा तादात में हो रहा है, जिससे युवाओं को बहुत खतरा है। फेसबुक तो जानलेवा हो गयी है। बालिकाओं को चाहिए कि वे फेसबुक में अपनी आईडी बताएं तो उसमें अपना फोटो कदापि न लगाएं क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आये हैं, जिसमें सुसाइड की वजह फोटो का मिसयूज रहा है। उन्होंने आगे कहा कि छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रखें क्योंकि आजकल मोबाइल से दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं। टीवी के पास भी बच्चों को कम बैठने दें क्योंकि उसमें से रेडिएशन निकलता है, जिससे बच्चों को गंभीर बीमारी हो जाने का खतरा रहता है। मुनि श्री ने बताया कि देश के टेलेंटिड बच्चे आत्महत्याएं कर रहे हैं। एक सव्रे के मुताबिक इसका आंकड़ा तीन प्रतिशत प्रतिदिन का आ रहा है साथ ही औसतन 50 बच्चे रोजाना कैंसर की वजह से मर रहे हैं। ये सब मोबाइल एवं टीवी के बहुत अधिक प्रयोग करने से ही हो रहा है। इसलिए माता-पिता इस ओर अपना ध्यान जरूर केंद्रित करें।


Comments

comments