15 वर्षो बाद कुण्डलपुर के बड़े बाबा का महामस्तकाभिषेक 4 जून से शुरू


 बुंदेलखंड के अतिशयकारी तीर्थक्षेत्र कुण्डलपुर के मूलनायक बड़े बाबा (भगवान आदिनाथ) का छहदिवसीय भव्य महामस्तकाभिषेक का आयोजन 15 वर्षो बाद दिनांक 4 जून से 9 जून तक आयोजित किया जा रहा है। कुण्डलपुर में बड़े बाबा का महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन आचार्यश्री के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से 15 वर्ष पहले 2001 में हुआ था। इस छहदिवसीय महामस्तकाभिषेक के दौरान आयोजन स्थल पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। कलश आबंटन समिति के सहसंयोजक मुकेश जैन ढ़ाना ने जानकारी दी कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर भगवाद आदिनाथ  (बड़े बाबा) का महामस्तकाभिषेक कुण्डलपुर में विराजमान संत शिरोमणि जैनाचार्य विद्यासागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में 4 जून को प्रात: ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। 5 जून को आचार्य ज्ञानसागर समाधि दिवस पूजन होगा साथ ही 5 से 9 जून तक प्रतिदिन सुबह बड़े बाबा का महामस्तकाभिषेक होगा। इस दौरान प्रतिदिन आचार्यश्री के मंगल प्रवचनों होंगे। श्री ढाना ने बताया कि 4 जून से 9 जून तक हीरक कलश, रत्न कलश, अमृत कलश, स्वर्ण कलश से बड़े बाबा का महामस्तकाभिषेक किया जाएगा और 10 जून से 21 जून तक दिव्य कलश और रजत कलश से बड़े बाबा का महामस्तकाभिषेक होगा। इस महामस्तकाभिषेक के दौरान कुण्डलपुर तीर्थक्षेत्र में देश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। बड़े बाबा के महामस्तकाभिषेक के दौरान छहदिवसीय कार्यक्रम का ब्यौरा निम्न  हैं:- 4 जून (शनिवार) राजस्थान महिला मंडल, जयपुर द्वारा भगवान नेमिनाथ के वैराग्य का नाटक मंचन। 5 जून (रविवार) ब्रह्मचारिणी ऊषाजी मुम्बई के निर्देशन में विाद्याधर से विाद्यासागर नाटक मंचन। 6 जून (सोमवार) राजस्थान महिला मंडल, जयपुर द्वारा कुलभूषण, देशभूषण के वैराग्य और मुम्बई की टीम द्वारा बहना मानो मेरा कहना विषय पर विचार-गोष्ठी। 7 जून (मंगलवार) डा. सुधा मलैया, दमोह के निर्देशन में भरत-बाहुबली एवं अन्य नाटक का मंचन। 8 जून (बुधवार) कवि चंद्रसेन एवं अजय अहिंसा एवं दृष्टिबाधित बधों द्वारा कवि सम्मेलन एवं भजन संध्या। 9  जून (बृहस्पतिवार) ब्राह्मी सुंदरी भरत अलंकरण।


Comments

comments