लॉकडाउन में भरतपुर जैन मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियों सहित लाखों का सामान चोरी, चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के तार काटे


भरतपुर। जिले के वैर थाना क्षेत्र के गांव सिरस में स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर में बुधवार रात चोरी का मामला सामने आया है। मन्दिर से चोर 3 अष्ट धातु की मूर्तियां, एक सिद्धचक्र, चांदी के 3 छत्र, एक मुकुट व दान पेटी (गुल्लक) को तोड़कर 6 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए है। अष्टधातुओ की एक प्रतिमा का वजन लगभग 14 किलो व दो प्रतिमाओ का वजन डेढ-डेढ किलों बताया गया है। कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश चंद वैद्य ने बताया कि चोर गुल्लक में से करीब 6 हजार रुपए, चांदी के तीन छत्र डेढ़ किलो वजन के थे। जिनकी कीमत करीब 75 हजार रुपए थी। प्रतिमाएं करीब 40 वर्ष पुरानी बताई गई है।
चोरों ने मंदिर के सीसीटीवी कैमरों के तार काटे और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने वैर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है।


Comments

comments