खेत जुताई में निकली अति प्राचीन 18 इंची जैन प्रतिमा, उमड़े श्रद्धालु


सीकर जिले के गोरियां गांव में दूधवालों का बास स्थित एक खेत से 18 इंच की अति प्राचीन जैन प्रतिमा मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार संतरा देवी वर्मा के खेत में जुताई की जा रही थी, जुताई के दौरान अचानक एक मूर्ति निकली। ग्रामीणों ने मूर्ति को निकाला और जैन मूर्ति को देखकर सीकर के जैन समाज को सूचना दी। सीकर से जैन समाज के महावीर प्रसाद काला, माणक चंद्र जयपुरिया, विनोद सेठी, आशीष जयपुरिया, देवेंद्र जैन, संतोष विनाइक्या, नुनील जैन, पंकज दूधवा आदि उक्त गांव में पहुंचे। लोगों ने देखकर इसे जैन मूर्ति बताया। सूचना के बाद थानाधिकारी भी टीम के साथ गांव पहुंच गये किंतु गांव वालों ने पुलिस को मूर्ति नहीं दी।


Comments

comments