ऋषिकेश में 17 को होगा, आचार्य तन्मय सागर का तीसरा दीक्षा दिवस कार्यक्रम


उत्तराखंड की वह पावन नगरी जहां जीवन दायिनी गंगा ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से मैदानी इलाके में प्रवेश करती है। ऐसे पावन नगर ऋषिकेश में जैन धर्म के संत आचार्यश्री तन्मय सागर जी महाराज का तीसरा दीक्षा दिवस (सम्यक दर्शन) महोत्सव समारोह आयोजित हो रहा है। ऋषिकेश के श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, अतिथि भवन, शांति नगर में आचार्य श्री तन्मय सागर जी महाराज का तीसरा दीक्षा दिवस कार्यक्रम दिनांक 17 अप्रैल को धूमधाम से सम्पन्न होने जा रहा है। दीक्षा दिवस कार्यक्रम दिनांक 17 अप्रैल को प्रात: 07.00 बजे जिनालय दर्शन से शुरू होगा। इसके बाद प्रात: 08.00 बजे आचार्य छत्तीसी विधान-पूजन, आचार्य तन्मय सागर जी महाराज का पाद-पूजन, संगीतमय भजन, गुरू आरती तत्पश्चात 28 फलों के माध्यम से आचार्यश्री का पडगाहन एवं आहारचर्या के बाद उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का दोपहर भोज श्रीपाल जी जैन, श्री ओमपाल जी जैन, श्री बलवीर प्रसाद जी जैन के सहयोग से होगा। उसके बाद दोपहर 02.00 बजे कार्यक्रम की शुरूआत गुरुवर प्रभावना यात्रा, मुख्य अतिथि द्वारा मंच का उद्घाटन, मंगलाचरण , बालिका मंडल द्वारा चित्र अनावरण, सभाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, विशिष्ट अतिथि द्वारा आचार्यश्री का पाद-पक्षालन, सौभाग्यशाली पात्रों द्वारा गुरू पूजा तत्पश्चात शास्त्र भेंट के बाद आचार्यश्री का मंगल प्रवचन होगा। श्री राज जैन जी (संघ व्यवस्थापन) एवं सकल श्री दिगम्बर जैन समाज ऋषिकेश आपको कार्यक्रम में सादर आमंत्रित कर रहा है।


Comments

comments