जैन मंदिर से एक सप्ताह में दो बार चोरी, लाखों का नुकसान


रायबरेली के सिविल लाइन स्थित जैन मंदिर में रविवार रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने भगवान के ऊपर लगे सात किलो चांदी के तीन छत्र, बर्तन और दानपेटी सहित अन्य कीमती सामान की चोरी को अंजाम दिया। सोमवार प्रात: लोग मंदिर में पूजा-अर्चना हेतु पहुंचे तो चोरी का पता चला। इसके बाद समाज के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने पहुंचकर मौका के मुआयना किया। चोरों ने दानपेटी तोड़कर उसमें से रुपये निकाल लिये और खाली दानपेटिका छोड़ गये। समाज के मीडिया प्रभारी अंकित जैन ने बताया कि चोरी की घटना में लगभग 7-8 रुपये का नुकसान हुआ है। इससे पहले रविवार को भी मंदिर में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें एक चांदी का छत्र चोरी हो गया था। मंदिर में लगा सीसीटीवी बंद पड़ा हुआ था। कैमरा किस कारण बंद हुआ, इसकी जांच की जा रही है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535