ललितपुर में विदुषी श्री माता जी ससंघ का पिच्छी परिवर्तन समारोह सम्पन्न


ललितपुर के श्री दिगम्बर जैन अटा मंदिर में चातुर्मासरत 105 विदुषी श्री माता जी ससंघ का पिच्छी परिवर्तन समारोह बहुत धूमधाम से सम्पन्न हुआ। समारोह की शुरूआत भव्य नयनाभिरान विशाल शोभायात्रा के साथ हुई। शोभायात्रा में महिलाएं अपने सिर पर भव्य पीछियों को रखकर चल रही थी तो वहीं बालिकाएं भजन और नृत्य में मगशूल रही। पूज्य 105 विदुषी श्री माता जी ससंघ इस शोभायात्रा में साथ चल रही थी। शोभायात्रा नगर के मुख्य मागरे पर भ्रमण करती हुई तालाबपुरा स्थित बाड़े पहुंची, चहां भव्य पिच्छी परिवर्तन समारोह हुआ। इस मौके पर 105 विदुषी श्री माता जी ने अपनी अमृतमयी वाणी से सबको धर्म की राह पर चलने की सीख दी। माता श्री के चातुर्मासरत के दौरान यहां विभिन्न प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजनों बहुत अच्छी तरह सम्पन्न हुआ।

 


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535