अचानक मेहमान पहुंच जायें तो बनाइये लाजवाब दही की सब्जी :


अक्सर ऐसा होता है कि घर में मेहमान अचानक पहुंच जाते हैं और घर में सब्जियों के नाम पर केवल आलू होता है।
कुछ समझ में ही नहीं आता कि क्या बनाया जायें तो आप बिल्कुल परेशान मत होईये।
आज हम आपको बतायेगें दही की सब्जी जिसे बनाना तो आसान ही है, साथ ही ये स्वादिष्ट भी बहुत है। इसे लोग बहुत ज्यादा पसंद भी करते हैं।

दही को आम तौर पर एक पाचक के रूप में प्रयोग किया जाता है।
विशेषकर उत्तर भारत में खाने की थाल सभी व्यंजनो से सजी हो और उसमें दही न हो तो कुछ अधूरा सा लगता है।
अभी तक आपने दही को लस्सी,और रायता आदी के रूप में प्रयोग किया होगा।
लेकिन क्या आप जानते है कि,दही की जायेकादार सब्जी भी बनायी जाती है।
आज हम आपको दही की सब्जी बनाने के बारें में बताऐंगे।

सामाग्री:

दही की सब्जी बनाने के लिए जो भी सामाग्री चाहिए होती है, वो आसानी से हमें अपने घर में ही मिल सकती है।
इसके लिए आपको
500 ग्राम दही
25 ग्राम अदरक का लच्छा
7 से 8 हरी मिर्च
100 ग्राम देशी घी
1 छोटा चम्मच पिसी हुयी लाल मिर्च
1 छोटा चम्मच पिसा हुआ धनियां
1 छोटा चम्मच काली मिर्च
1/2 छोटा चम्मच गर्म मसाला
थोड़ी सी दाल चीनी
और सबसे आख्रिरी और महत्वूर्ण नमक स्वादानुसार

विधि:

इस सब्जी के लिए पूरी तरह से जमी हुयी दही का ही प्रयाग करें।
पहले दही को एक महीन यानी कपड़े में बांधकर उसे खुब अच्छी तरह से निचोड़ ले।
उसके बाद उससे निकलने वाली पानी को अलग कर के दही को एक अलग बर्तन में रख लें।
इस दौरान आप एक पतीलें में देशी घी को गर्म करके अदरक, और हरी मिर्च को पूरी तरह से तल लें।
उसके बाद उसमें मसाला डाल दें और तब तक भूनते रहें जब तक मसाला ठीक तरह से पक न जायें।
इस दौरान ध्यान दे कि चूल्हे की आंच धीमी ही रखें।
ज्यादा तेज आंच होने पर मसाला ठीक तरह से पकेगा नहीं।
मसाले के पककर तैयार हो जाने के बाद छान कर रखी गयी दही को पतीले में डाल दें, और रस्से (ग्रेवी) के गाढ़े होने तक का इंतजार करें।
जब तक आपका दही भून रहा हो तब तक आप गर्म मसाला तैयार कर लें।
जब रस्सा गाढ़ा हो जाये पतीले को उतार ले और उसके उपर गर्म मसाला छिडके।
गर्म मसाला के छिड़कने के बाद सब्जी को चलाऐं और कुछ देर तक उसे छोड दें।
लगभग 10 से 12 मिनटबाद आपकी जाएकेदार दही की सब्जी खाने के लिए तैयार हो जायेगी।
है ना लाजवाब तो कम से कम समय में आप अपने लिए एक शानदार सब्जी तैयार कर सकते है।
तो आप बने रहिए हमारे साथ हम आपको रोजाना नये नये पकवान बनाने के बारें में बताते रहेंगे।
हमे आपके सुझाव और विचारो का शामिल करने में अपार प्रसन्नता होगी।

By: Ashish Sarabhai


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।