आरती भगवान् आदिनाथ (चांदखेड़ी) की – Aarti Bhagvan Aadinaath (Chandkhedi)


जगमग जगमग आरती कीजे, आदीश्वर भगवान् की |
जगमग जगमग आरती कीजे, आदीश्वर भगवान् की ||
प्रथमदेव अवतारी प्यारे, तीर्थंकर गुणवान की |
जगमग जगमग आरती कीजे, आदीश्वर भगवान् की ||

अवधपुरी में जन्मे स्वामी, राजकुँवर वो प्यारे थे |
मरु-माता बलिहार हुर्इ, जगती के तुम उजियारे थे ||
द्वार-द्वार पे बजी बधार्इ, जय हो दयानिधान की |
जगमग जगमग आरती कीजे, आदीश्वर भगवान् की ||

बड़े हुए तुम राजा बन गये, अवधपुरी हरषार्इ थी |
भरत-बाहुबली सुत मतवारे, मंगल-बेला आर्इ थी ||
करें सभी मिल जय जयकारे, भारत-पूत महान् की |
जगमग जगमग आरती कीजे, आदीश्वर भगवान् की ||

नश्वरता को देख प्रभुजी, तुमने दीक्षा धारी थी |
देख तपस्या नाथ तुम्हारी, यह धरती बलिहारी थी ||
प्रथमदेव तीर्थंकर की जय, महाबली बलवान की |
जगमग जगमग आरती कीजे, आदीश्वर भगवान् की ||

बारापाटी में तुम प्रकटे, चाँदखेड़ी मन भार्इ है |
जगह-जगह के आवे यात्री, चरणन शीश झुकार्इ है ||
फैल रही जगती में ‘नमजी’ महिमा उसके ध्यान की |
जगमग जगमग आरती कीजे, आदीश्वर भगवान् की ||

जगमग जगमग आरती कीजे, आदीश्वर भगवान् की |
जगमग जगमग आरती कीजे, आदीश्वर भगवान् की ||
प्रथमदेव अवतारी प्यारे, तीर्थंकर गुणवान की |
जगमग जगमग आरती कीजे, आदीश्वर भगवान् की ||


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।