Bawangaja, Madhya Pradesh


प्रसिद्ध जैन सिद्ध क्षेत्र बावनगजा (चूलगिरि)। मध्यप्रदेश के बड़वानी शहर से 8 किमी दूर स्थित इस पवित्र स्थल में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेवजी (आदिनाथ) की 84 फुट ऊँची उत्तुंग प्रतिमा है। सतपुड़ा की मनोरम पहाडि़यों में स्थित यह प्रतिमा भूरे रंग की है और एक ही पत्थर को तराशकर बनाई गई है। सैकड़ों वर्षों से यह दिव्य प्रतिमा अहिंसा और आपसी सद्भाव का संदेश देती आ रही है।

सतपुड़ा की तलहटी में स्थित भारत की सबसे बड़ी प्रतिमा का निर्माण कब हुआ था, इस बात का कहीं भी उल्लेख नहीं है, परंतु इस बात के प्रमाण हैं कि प्रतिमा 13वीं शताब्दी के पहले की है। एक शिलालेख के अनुसार संवत 1516 में भट्टारक रतनकीर्ति ने बावनगजा मंदिर का जीर्णोद्धार कराया और बड़े मंदिर के पास 10 जिनालय बनवाए थे।

मुस्लिम राजाओं के शासनकाल में यह प्रतिमा उपेक्षा का शिकार रही तथा गर्मी, बरसात और तेज हवाओं के थपेड़ों से काफी जर्जर हो गई। जब दिगंबर जैन समुदाय का ध्यान इस ओर गया तो उन्होंने भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ मिलकर प्रतिमा के जीर्णोद्धार की योजना बनाई। विक्रम संवत 1979 में प्रतिमा का जीर्णोद्धार हुआ और तब इसकी लागत करीब 59000 रुपए आई। इसके फलस्वरूप प्रतिमा के दोनों ओर गैलरी बना दी गई ।

Siddha Kshetra Chulgiri is situated on highest peak of Satpura Mountain range.The Chulgiri Kshetra is world famous for its huge magnificent Khadgasana idol of Bhagwan Adinath. This image of Bhagwan Adinath is made in brown stone. As no written evidence is available regarding its construction it is very difficult to say anything about its construction period.

Chulgiri temple, situated on the hilltop, is the main temple of this Kshetra and was constructed in the 12th century. The ten temples nearby were constructed during the 15th century by the precept of Bhattaraka Ratnakirti. According to an inscription the main temple was constructed in Samvat 1223, but no inscriptions are available regarding the construction of the monumental image of Adinatha. Yati Madan Kirti, who lived in the 13th century CE, mentioned that one Arkakirti was the builder of this idol.

Address: Shri DigambarJain Siddha Temple
Bawangaja, Barwani- 451551, Madhya Pradesh

How to reach:

Bus:  Buses are available for Bawangaja from Badwani District. Buses are also available for Badwani from Indore, Ujjain, Khandwa, Baroda etc.
Railway Station: Indore – 160 km from Badwani.
Airport: Indore.

Nearby Places:

Talanpur,
Unpavagiri,
Siddhaverkut,
Mohankheda

 


Comments

comments