मौजपुर के प्राचीन जैन मंदिर में चोरी के आरोपी गिरफ्तार, मूर्ति सहित अन्य सामान बरामद


लक्ष्मणगढ़ थानान्र्तगत मौजपुर के सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर 1008 भगवान श्री शांतिनाथ में गत 25 अगस्त को हुई चोरी की घटना पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया। पुलिस ने उक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि चार अन्य की तलाश जारी है। उनके पास से भगवान पाश्र्वनाथ की अष्टधातु की मूर्ति के साथ अन्य कीमती सामान बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मौजपुर गांव के पुराने जैन मंदिर की दीवार से मंदिर में घुसे चोरों द्वारा भगवान पाश्र्वनाथ की अष्टधातु की मूर्ति सहित 4 चांदी के छत्र, 3 पीतल की मूर्तियां, पीतल का कलश, 5 महामंडल एवं दानपंत्र, जिसमें लगभग 30 हजार रुपये नगद थे की चोरी कर ली गई थी। घटना के बाद पुलिस ने उक्त चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग जैन मंदिर से चोरी की गई मूर्ति को बेचने जा रहे हैं। इसके बाद मुंडावर थाना क्षेत्र के टोडरामोड़ पर दबिश देकर रमन उर्फ रामनिवास एवं लालचंद्र उर्फ लालू को पुलिस ने गिरफ्तार कर मूर्ति सहित अन्य सामान बरामद कर लिया। पूछताछ में पकड़े गये चोरों ने सात अन्य स्थानों पर भी चोरी की घटना करना स्वीकार कर लिया है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535