बनाएं गुलाब लड्डू :


मिठाई किसी भी पार्टी, पूजा पाठ, शादी के अवसरों या समारोह की जान होती है.
कोई भी उत्सव बिना मिठाई के तो पूरा हो ही नही सकता.
मिठाई तकरीबन संपूर्ण भारत में भगवान के भोग के बाद ही परोसी जाती है.
भारतीय खाने की तरह भारतीय मिठाइयों में भीबहुत विविधता है,
जहाँ पूर्वी भारत में छेना आधारित मीठा अधिक प्रचलित है,
वहीं अधिकांश उत्तर भारत में खोया आधारित मिठाइयाँ लड्डू, हलवा, खीर, बरफी आदि बहुत लोकप्रिय हैं.

गुलाब के लड्डू टेस्ट में बड़े ही स्वादिष्ट होते हैं तथा इनसे बड़ी अच्छी खुशबू भी आती है।

इसे आप बच्चो की डिमांड पर या किसी त्योहार पर झटपट बना सकते है.
बहुत ही कम सामग्री के साथ तैयार होने वाली यह रेसिपी ईज़ी व टेस्टी भी है.
गोल गोल गुलाब लड्डू जब खाने को मिलते हैं तो बस मजा ही आ जाता है।
आप भी इन लड्डुओं को आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं।
यदि आप चाहें तो अगल अलग ड्राई फ्रूट्स मिक्स कर सकती हैं।
यह लड्डू फलाहारी हैं और इन्हे व्रत उपवास के दिनों में भी खाया जा सकता है.
आइये जानते हैं कैसे बनाया जा सकता है गुलाब लड्डू

सामग्री:

नारियल का चूरा- 3 1/2 कप
रोज़ एसेंसे– 1.5 टेबल स्पून
कंडेन्स्ड मिल्क– 1 कप
रेड फूड कलर– ज़रा सा

विधि:

एक बौल मे 3 कप नारियल का चूरा और बाकी सभी सामग्री को
अच्छी तरह से मिक्स कर ले.
एक प्लेट मे बचा हुआ 1/2 कप नारियल का चूरा फैला लें,
अब अपनी पसंद के साइज़ के इनके लड्डू बना लें
और उन्हे इस चूरे मे लपेट लें
और एक प्लेट मे रखते जाए.
इन्हे बना कर फ्रिज मे दो हफ्ते तक रख सकते है.

By: Ashish Sarabhai


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535