Adinda, Udaipur – Rajasthan


श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र अडिंदा, उदयपुर, राजस्थान, यह क्षेत्र राजस्थान प्रान्त के उदयपुर जिले से ४२ किलोमीटर दुरी पर अडिंदा नमक ग्राम में स्थित हैं. इस क्षेत्र पर लगभग २००० वर्ष प्राचीन भगवान पार्श्वनाथ की अतिशय्युक्त प्रतिमा विराजमान हैं. यह प्रतिमा दक्षिणमुखी हैं. प्रतिमा पर लिखी प्रशस्ति के अनुसार यह प्रतिमा संवत ११०० की प्रतिष्ठित हैं. मुनिश्री कुन्थु सागर जी की प्रेरणा से इस क्षेत्र का निरंतर विकास हो रहा हैं. पदम् सरोवर में फुव्वारो के बीच कमल पर २१ फ़ुट उत्तुंग भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा विराजमान की गयी हैं

Shree Adinda Parshwanath Digambar Jain Atishay Kshetra, Adinda – Udaipur – Rajasthan Shree Adinda Parshwanath Digambar Jain Atishay Kshetra, situated 42 KM away from Udaipur District, Rajasthan.

Nearly 2000 years old statue of Bhagwan Parshwanath. This statue is Dakshinmukhi. As per Written commendation on statue, Bhagwan Parshwanath statue is distinguished as VS. 1100. 21 feet in high bhagwan parshwanath statue.


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535