रोहतक के श्रीएसएस जैन सभा जनता कालोनी स्थित जैन स्थानक में चातुर्मास हेतु जैन साध्वी शिवाजी महाराज, शैली महाराज ने सोमवार को मंगल प्रवेश किया। मंगल प्रवेश के लिए महाराज ने प्रात: अप्रोच कोड, काठ मंडी होते हुए जनता कालोनी स्थित जैन स्थानक में प्रवेश किया। इस आयोजन पर भक्तजनों ने पूरे रास्ते भक्तिमय भजनों एवं जय जयकारों के साथ साध्वीवृंद का स्वागत किया। जैन स्थानक के अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि चातुर्मास की शुरूआत 8 जुलाई को होगी, जिसके दौरान 4 महीने तक साध्वी का प्रवास जनता कालोनी स्थित भवन में रहेगा। इस अवसर पर राजकुमार, ऋषि, जगदीश, भोला पंसारी, श्याम लाल, पवन, मोतीराम, विनोद, सत्यनारायण, विवेक जैन, हिमांशु कमल एवं महिला मंडल, तरूणी मंडल व पंच परमेष्ठी युवा मंडल के सदस्य उपस्थित थे।