रोहतक में साध्वीवृंद का भजनो, जय जयकारों के साथ हुआ नगर प्रवेश


रोहतक के श्रीएसएस जैन सभा जनता कालोनी स्थित जैन स्थानक में चातुर्मास हेतु जैन साध्वी शिवाजी महाराज, शैली महाराज ने सोमवार को मंगल प्रवेश किया। मंगल प्रवेश के लिए महाराज ने प्रात: अप्रोच कोड, काठ मंडी होते हुए जनता कालोनी स्थित जैन स्थानक में प्रवेश किया। इस आयोजन पर भक्तजनों ने पूरे रास्ते भक्तिमय भजनों एवं जय जयकारों के साथ साध्वीवृंद का स्वागत किया। जैन स्थानक के अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि चातुर्मास की शुरूआत 8 जुलाई को होगी, जिसके दौरान 4 महीने तक साध्वी का प्रवास जनता कालोनी स्थित भवन में रहेगा। इस अवसर पर राजकुमार, ऋषि, जगदीश, भोला पंसारी, श्याम लाल, पवन, मोतीराम, विनोद, सत्यनारायण, विवेक जैन, हिमांशु कमल एवं महिला मंडल, तरूणी मंडल व पंच परमेष्ठी युवा मंडल के सदस्य उपस्थित थे।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535