ब्लेडयुक्त कंटीले तारों पर लगे प्रतिबंध : मैत्री प्रभ सागर


गुजरात से विहार कर बागपत पहुंचे जैन प्रभ सागर महाराज ने कहा कि देश सीमा की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले ब्लेड के तारों का खेतों में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे गोवंश इसकी चपेट में आ रहे हैं। अत: उन्होंने इससे गोवंश के लिए खतरा करार देते हुए डीएम से ब्लेडयुक्त तारों का खेत में इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है। सोमवार मैत्री प्रभ सागर महाराज कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को ज्ञापन देकर ब्लेडयुक्त तारों को हटवाने की मांग की है। उन्होंने डीएम से तारों की बाढ़ के विरोध में समाजसेवियों पर हुए मुकददमे को वापस लेने, अवैध रूप से कब्जाई गौशाला की जमीन कब्जा मुक्त कराने, देसी गायों को नष्ट होने से बचाने एवं फसलों को नष्ट होने से बचाने के लिए हिंसा रहित कोई अन्य विकल्प तलाशने सहित ब्लेडयुक्त कंटीले तारों के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो हम अनशन के लिए मजबूर होंगे। महाराज जी के साथ आरआरडी उपाध्याय, अंकुर शर्मा, रोहित, मोहित खोखर, रोहित, नरेशन, रामपाल, धर्मवीर, आशीष आदि थे। मैत्री प्रभ सागर महाराज ने अधिकारियों से कहा कि उनकी जान को खतरा है क्योंकि वह देशब्यापी यात्रिक कत्लखानों का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में उन पर कई बार हमला भी हो चुका है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की बात कही।


Comments

comments