पालकी में विराजित श्रीजी की निकाली गई भव्य शोभायात्र


कुंभराज नगर के जैन समाज ने वाषिर्क विमानोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर जैनाचार्य विद्यासागर महाराज के गृहस्थ जीवन के भाई और उनके ज्येष्ठ शिष्ट मुनि समय सागर महाराज ससंघ के पावन निर्देशन में भगवान जिनेंद्र देव की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा स्थानीय जैन मंदिर से शुरू होकर विमान नगर के नीचला बाजार, भीम मौहल्ला, माताबड़ी चौराहा, मंडी चौराहा, राजीव गांधी चौक , सदर बाजार होते हुए जैन मंदिर वापस पहुंची। इस दौरान श्रीजी को रजन पालकी में विराजित कर भक्तों ने विशाल शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूरे उत्साह और भक्ति के साथ मौजूद थे। इस दौरान लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों के आगे आकषर्क रंगोली सजाई और श्रीजी की आरती उतारी।

शोभायात्रा के नगर भ्रमण के बाद श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा एवं फूलमाला आदि की विधि पूरी की गई। इस मौके पर सौधर्म इंद्र बने विजय जैन, ईशान इंद्र बने नंदन जैन, सनत कुमार, इंद्र पवन जैन राघौगढ़ एवं महेंद्र, इंद्र अशोक कुमार रुठियाई द्वारा श्रीजी का अभिषेक किया गया । इसके पूर्व मुनि संघ को शास्त्रदान महिला मंडल कुंभराज एवं संतोष जैन, विवेक जैन एवं विक्रम जैन ने किया। वहीं आरती किरण जैन बिलासपुर ने की। फूलमाला पहनने का सौभाग्य डा. जिनेश कुमार जैन को प्राप्त हुआ। विमानोत्सव में युवाओं द्वारा दिव्यघोष सभी के आकषर्ण का केंद्र रहा।


Comments

comments