जैन मंदिर के सामने टांगा मृत पशु का सिर, समाज की सूझबूझ से तनाव टला


रायसेन/गैरतगंज के बाजार चौक स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर के मुख्य द्वार पर पयरूषण पर्व पर असमाजिक तत्वों द्वारा एक मृत पशु का सिर टांगने से जैन समाज के लोग आक्रोशित हैं। घटना की जानकारी के बाद बड़ी तादात में समाज के लोग इकटठा हो गये। जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और इस घिनौने कुकृत्य के लिए दोषी को शीघ्र गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। समाज के लोगों द्वारा सूझबूझ और सद्भावना का परिचय देते हुए इस कुकृत्य के बाद तनाव को टाल दिया। ऐसी घटना होने के बाद नगर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है। लोगों के अनुसार गणोशोत्सव एवं पयरूषण पर्व के बावजूद पुलिस-प्रशासन ने धर्म स्थलों की सुरक्षा को लेकर लापरवाह रही, इसी के चलते ऐसी घटना घटित हुई। नागरिकों द्वारा पुलिस को सामूहिक रूप से ज्ञापन देकर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की। इसके बाद पुलिस ने 3 दिन में मामले का पर्दाफाश करने का भरोसा दिया।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।