जैन मुनि श्री सुधा सागर जी के मुखारबिंद से हुई चमत्कारिक घटना


राजस्थान के गांव धुंधरी के जैन मंदिर में चमत्कारी घटना घटी। धुंधरी के आसपास पानी की बहुत कमी है और वहां स्थित जैन मंदिर में भगवान के अभिषेक के लिए शुद्ध पानी की विकट समस्या थी। घुंधरी जैन मंदिर के दर्शन के दौरान मुनि सुधा सागर जी महाराज को जब यह बात वहां के जैन समुदाय के लोगों ने बतायी तो मुनि जी ने थोड़ी देर आंख बंद कर मौन धारण कर लिया। कुछ देर बात मुनि जी ने जब आंखें खोली और लोगों को बताया मंदिर में एक अति प्राचीन कुआं है। उन्होंने उस जगह को भी इंगित किया कि इस जगह खुदाई करके देखो। इस पर समाज के लोगों को विास ही नहीं हुआ कि मंदिर जी में एक कुआं भी है। मुनि जी के ज्यादा कहने पर जब खुदाई करवाई गयी तो सचमुच सभी लोग आश्चर्यचकित रह गये। खुदाई के बाद प्राचीन कुआं वैसा का वैसा निकला। जब कुआं से पानी निकाला गया तो शुद्ध और मीठा पानी सभी ने पिया। ऐसा चमत्कार देख उपस्थित लोग मुनि श्री की जयजयकार करने लगे।


Comments

comments