साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा 6 करोड़ की लागत से निर्मित जैन ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र


भोपाल से लगभग 22 किमी दूर भोपाल-विदिशा हाईवे पर दीवानगंज मार्ग पर भव्य एवं विशाल ज्ञानोदय जैन तीर्थ का निर्माणकार्य शीघ्र पूर्ण होने को है। भव्यता एवं कारीगरी से पूर्ण यह ऐसा तीर्थ होगा, जो शहर का दूसरा सबसे बड़ा जिनालय होगा और जिसकी शिल्पकला एवं डिजायनदिल्ली के अक्षरधाम मंदिर जैसी होगी। ज्ञानोदय तीर्थ में 121 जैन प्रतिमाओं को स्थापित करने हेतु 3 मंदिर, मानस्तम्भ, अतिथि भवन, प्रवचन हाल, प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र सहित छात्रावास का निर्माणकार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस तीर्थ को बड़े जैन धार्मिक आध्यात्मिक एवं शैक्षणिक केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है। यहां प्रस्तावित विद्यालय भवन का प्रारूप भी तैयार हो चुका है। तीन वर्ष पूर्व तीर्थ के निर्माणकार्य की शुरूआत हुई थी और लगभग 80प्रतिशत निर्माणकार्य पूर्ण किया जा चुका है। बाकी का निर्माणकार्य इस वर्ष के अंत तक पूर्ण होने की उम्मीद है। ज्ञानोदय तीर्थ का निर्माण कुंदकुंद कहान दिगम्बर जैन ट्रस्ट एवं दिगम्बर जैन मुमुक्ष मंडल द्वारा करवाया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने बताया कि इस तीर्थ पर लगभग 6 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।


Comments

comments