Home Jain News दया धर्म का पालन करने मुनि पिच्छिका परिवर्तन करते हैं : आचार्यश्री विद्यासागर

दया धर्म का पालन करने मुनि पिच्छिका परिवर्तन करते हैं : आचार्यश्री विद्यासागर

0
दया धर्म का पालन करने मुनि पिच्छिका परिवर्तन करते हैं : आचार्यश्री विद्यासागर

नेमावर। चातुर्मास के बाद दिगम्बर जैन संतों के संयम उपकरण पिच्छिका का प्रतिवर्ष परिवर्तन किया जाता हैं। इसी श्रृंखला में रविवार को नेमावर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज और मुनि संघ का पिच्छिका परिवर्तन समारोह हुआ। सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि पिच्छिका परिवर्तन के समय मुनि महाराजों को नई पिच्छिका देने और पुरानी पिच्छिका लेने के कठोर नियम हैं। जो श्रावक परिवार सहित इन नियमों के पालन की प्रतिज्ञा करें और संयम से जीवनयापन का संकल्प लेता है उसे ही मुनि महाराजों की पिच्छिका देते हैं।

इन्हें मिला सौभाग्य :

रविवार को पिच्छिका देने का सौभाग्य गोटेगांव के अभिषेक जैन व उनकी पत्नी को प्राप्त हुआ। दोनों की उम्र क्रमश: 39 व 36 वर्ष है। इस दंपती ने आजीवन व्रत धारण करने की प्रतिज्ञा लेकर विद्यासागर जी महाराज की पुरानी पिच्छिका लेने का पुण्य प्राप्त किया।

पिच्छिका परिवर्तन से दया धर्म का पालन हो पाता है आचार्य श्री

इस अवसर पर आचार्यश्री विद्यासागर JI महाराज ने कहा कि साल भर मुनिचर्या का पालन करते हुए जब पिच्छी के पंख कड़क हो जाते हैं तब जीवों काे नुकसान पहुंचता है। तब अहिंसा धर्म का पालन करते समय परेशानी का अनुभव होता है। दया धर्म का पालन करने के लिए श्रावक जन अपने यहां साधना रत मुनियों को नई पिच्छिका देते हैं। आचार्यश्री ने कहा कि पिच्छिका परिवर्तन से दया धर्म का पालन हो पाता है। इसी के साथ चातुर्मास का समापन हो जाता है। जैसे पंख आने पर पंछी उड़ जाते हैं। उसी तरह नई पिच्छी आने साधुओं का विहार होने लगता है। आचार्यश्री ने कहा कि संयम बहुत दुर्लभ है।

संघस्थ मुनिराजों के पिच्छीका लेने व देने का पुण्य इन्हे मिला
सिद्धोदयसिद्धक्षेत्र #नेमावर
आचार्य संघ, पिच्छिका परिवर्तन सूची

◆प पु मुनि श्री 108 सम्भव सागर जी महाराज
नवीन पिच्छी देने का श्री मान हितेश जी बड़जात्या अजनास
लेने वाले मनोज जी काला खातेगांव

◆प पु मुनि श्री 108 सौम्य सागर जी महाराज
देने का श्री मान नीरज जी जैन इंदौर
लेने का श्री मान मौसम जी लुहाड़िया खातेगांव

◆प पु मुनि श्री 108 दुर्लभ सागर जी महाराज
देने वाले श्री मान आदित्य जी सेठी खातेगांव
लेने वाले श्री मान सौरभ जी रारा खातेगांव

◆प पु मुनि श्री 108 विनम्र सागर जी महाराज
देने वाले श्री मान प्रितेश जी बड़जात्या अजनास
लेने वाले नीरज जी जैन भाग्योदय सागर

◆प पु मुनि श्री 108 निस्वार्थसागर जी महाराज
देंने वाले सचिन जी जैन रामपुरा सागर
लेने वाले नीरज जी जैन सागर

◆प पु मुनि श्री 108 निर्दोषसागर जी महाराज
देने वाले श्री मान डॉ ललित जी पाटनी खारदा
लेने वाले शेलेन्द्र जी जैन नेमावर

◆प पु मुनि श्री 108 निर्लोभसागर जी महाराज
देने वाले श्री मान कमलेश जी जैन भोपाल
लेने वाले श्री मान आलोक जी जैन इंदौर

◆प पु मुनि श्री 108 नीरोगसागर जी महाराज
देने वाले श्री मान भरत जी जैन गुना
लेने वाले श्री मान नितिन जी पाटनी खातेगांव

◆प पु मुनि श्री 108 निर्मोहसागर जी महाराज
देने वाले श्री मान सुधीर जी बजाज दमोह
लेने वाले श्री मान प्रवेश जी सेठी खातेगांव

◆प पु मुनि श्री 108 निष्पक्षसागर जी महाराज
देने वाले श्री मान आनंद जी काला खातेगांव
लेने वाले श्री मान राजेश जी जैन शाहगढ़

◆प पु मुनि श्री 108 निष्पृहसागर जी महाराज
देने वाले श्री मान आशीष जी जैन इटारसी
लेने वाले श्री मान जिनेश जी काला बानापुरा

◆प पु मुनि श्री 108 निश्चलसागर जी महाराज
देने वाले श्री मान मनीष जी जैन इटारसी
लेने वाले श्री मान जितेंद्र जी पाटनी खातेगांव

◆प पु मुनि श्री 108 निष्पन्दसागर जी महाराज
देने वाले श्री मान मनीष जी जैन हरदा
लेने वाले श्री मान नरेंद्र जी पोरवाल खातेगांव

◆प पु मुनि श्री 108 निरामयसागर जी महाराज
देने वाले श्री मान हितेश जी जैन कारंजा
लेने वाले श्री मान गौरव जी जैन हरदा

◆प पु मुनि श्री 108 निरापदसागर जी महाराज
देने वाले श्री मान जिनेन्द्र ( नंदू ) जी काला खातेगांव
लेने वाले श्री मान प्रकाश जी पाटनी खारदा

◆प पु मुनि श्री 108 निराकुलसागर जी महाराज
देने वाले श्री मान जंबू जी कासलीवाल खातेगांव
लेने वाले श्री मान प्रफुल्ल जी पाटनी खातेगांव

◆प पु मुनि श्री 108 निरुपमसागर जी महाराज
देने वाले श्री मान सुनील जी जैन देवास
लेने वाले श्री मान अनिल जी जैन आष्टा

◆प पु मुनि श्री 108 निष्कामसागर जी महाराज
देने का श्री मान अक्षय जी जैन सदलगा
लेने वाले श्री मान मनीष जी शाह अहमदाबाद

◆प पु मुनि श्री 108 निर्भीकसागर जी महाराज
देने वाले श्री मान राकेश जी बड़जात्या अजनास
लेने वाले श्री मान संजय जी जैन भोपाल

◆प पु मुनि श्री 108 नीरागसागर जी महाराज
देने वाले ब्र.भगवान दास जी नेमावर सभी भैया जी व्रती आश्रम नेमावर
लेने का श्री मान महेंद्र जी जैन हरदा

◆प पु मुनि श्री 108 नीरजसागर जी महाराज
देने वाले श्री मान रोशन जी बडजात्या अजनास
लेने वाले श्री मान नितिन जी जैन छपारा

◆प पु मुनि श्री 108 निर्मदसागर जी महाराज
देने वाले श्री मान निर्मल जी कासलीवाल खातेगांव
लेने वाले श्री मान अरुण जी सेठी पानीगांव

◆प पु मुनि श्री 108 निर्सगसागर जी महाराज
देने वाले श्री मान सुभम जी रावका छीपानेर
लेने वाले श्री मान जय जी बाकलीवाल खातेगांव

◆प पु मुनि श्री 108 निसंगसागर जी महाराज
देने वाले श्री मान विनीत जी बाकलीवाल खातेगांव
लेने वाले श्री मान रजनीश जी बाकलीवाल खातेगांव

प पु मुनि श्री 108 शीतलसागर जी महाराज
देने वाले श्री मान डॉ. ओमप्रकाश जी जैन नेमावर
लेने वाले श्री मान राजेश जी जैन भोपाल

◆प पु मुनि श्री 108 समरससागर जी महाराज
देने वाले श्री मान मुकेश जी सेठी खातेगांव
लेने वाले श्री मान राजेश जी जैन भोपाल

◆प पु मुनि श्री 108 श्रमणसागर जी महाराज
देने वाले श्री मान राकेश जी जैन लखनादौन
लेने वाले श्री मान नीलेश जी जैन हरदा

◆प पु मुनि श्री 108 संधान सागर जी महाराज
देने वाले श्री मान विनय जी जैन हरदा
लेने वाले श्री मान राजेश जी पोरवाल खातेगांव

◆प पु मुनि श्री 108 संस्कार सागर जी महाराज
देने वाले श्री मान सुनील जी जैन खातेगांव
लेने वाले श्री मान मुकेश जी जैन इंदौर

◆प पु मुनि श्री 108 ओमकार सागर जी महाराज
देने वाले श्री मान जिनेश जी जैन भोपाल
लेने वाले श्री मान संतोष जी जैन गंजबासौदा

— अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

daya dharm ka paalan karane muni pichchhika parivartan karate hain : aachaaryashree vidyaasaagar from Nemawar


Comments

comments