Home Jain News सीकरी में बंद रहे जैन समाज के समस्त प्रतिष्ठान, विरोध रैली निकाल दिया ज्ञापन

सीकरी में बंद रहे जैन समाज के समस्त प्रतिष्ठान, विरोध रैली निकाल दिया ज्ञापन

0
सीकरी में बंद रहे जैन समाज के समस्त प्रतिष्ठान, विरोध रैली निकाल दिया ज्ञापन

कर्नाटक में दिगम्बर जैन आचार्य कामकुमार नंदी जी की निर्मम हत्या से सीकरी कस्बे की जैन समाज में जबरदस्त आक्रोश है।समाज के मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्र जैन ने बताया कि जैन संत की निर्मम हत्या के विरोध में सीकरी जैन समाज के गुरुवार को समस्त प्रतिष्ठान बंद रहे और समाज के सभी पुरुष, महिला व बच्चें जैन मंदिर पर एकत्रित हुए जहां से मुख्य बाजार होते हुए एसडीएम ऑफिस तक विशाल जैन संत सुरक्षा रैली निकाली गई और फिर सीकरी एसडीएम को माननीय प्रधानमंत्री व कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की और जैन तीर्थों व साधु संतों की सुरक्षा के लिए सभी राज्यों में जैन कल्याण बोर्ड के गठन की भी मांग की ।

क्यो व्यथित है जैन समाज

विगत 5 जुलाई को कर्नाटक के चिक्कोड़ी में जैन संत कामकुमार नंदी का अपहरण कर करंट लगा कर हत्या की गई फिर उनके शव को 9 टुकड़ो में विभाजित कर बोरवेल में फेंक दिया। एक जैन संत की आजाद भारत के इतिहास में ऐसी निर्मम हत्या नही हुई और फिर भी सारी राजनीतिक पार्टियां मौन है इस बात को लेकर भी जैन समाज मे खासा आक्रोश है।

जैन समाज की प्रमुख मांग क्या हैं

पुष्पेन्द्र जैन ने बताया कि जैन समाज की मांग है कि हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच हो, फ़ास्ट ट्रेक में मुकदमा चला कर अपराधियो को शीघ्र सजा दिलवाई जाए, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सन्तो की सुरक्षा मजबूत की जाए,प्रत्येक राज्य में जैन श्रमण संस्कृति बोर्ड का गठन हो, अल्पसंख्यक आयोग में जैन समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए तथा राष्ट्रीय स्तर पर जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए।


Comments

comments