विश्व जैन संगठन जयपुर राजस्थान शाखा का हुआ गठन


जयपुर दुर्गापुरा स्थित श्री चन्द्र प्रभ दिगंबर जैन मंदिर जी में 17 जुलाई 2023 की रात्रि को आयोजित विश्व जैन संगठन, जयपुर के सदस्यों की विशेष सभा में विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय जैन की अनुशंसा पर चुनाव अधिकारी श्री दीपेश जैन के निर्देशन में विश्व जैन संगठन, जयपुर राजस्थान शाखा का गठन हुआ एवं पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया।

दीपेश जैन के अनुसार अध्यक्ष पद पर बाबू लाल जैन ईटून्दा, महामंत्री पद पर आशीष जैन पाटनी, उपाध्यक्ष पद पर नवनीत जैन सोगाणी और रवि जैन का चयन हुआ और मंत्री पद पर अंकुश जैन व विकास जैन, कोषाध्यक्ष पद पर राखी जैन, मीडिया प्रभारी अमन जैन कोटखावदा, सोशल मीडिया प्रभारी अंकुर जैन, संगठन मंत्री प्रमोद बाकलीवाल एवम् विधि प्रकोष्ठ प्रभारी अभिषेक जैन सांघी को बनाया गया। कार्यकारणी सदस्य के रूप में दीपेश जैन, प्रदीप जैन, अशोक जैन, कमलेश जैन, अनुज जैन, पारस जैन, संजय जैन का चयन किया गया।

विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय जैन ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को वीडियो कॉलिंग मे माध्यम से सम्बोधित किया और शुभकामनाएं प्रेषित की।

— अमन जैन कोटखावदा


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535