64 ऋद्धि विधान के आयोजन से हुआ दिगंबर जैन मुनिराजों का गुणगान


जसवंतनगर नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार में चतुर्दशी पर्व के उपलक्ष में 64 ऋद्धि विधान का आयोजन किया गया। जिसमें दिगंबर मुनिराजों की पूजा अर्चना की गई। सर्वप्रथम विधि विधान से माढ़ना एवं पात्र शुद्धि की क्रियाओं को निकेतन जैन ने प्रारंभ कराया उसके बाद बाहुबली भगवान को विधान आयोजक राकेश जैन, अरविंद जैन चौधरी परिवार ने पांडुक शिला पर विराजमान करते हुए दर्जनों की संख्या में इन्द्रो ने भगवान का भक्ति भाव से अभिषेक कर पुण्यार्जन किया।

मंगल कलश व जिनवाणी विराजमान करते हुए विनय पाठ के साथ निर्वाण क्षेत्र की पूजा से 64 ऋद्धि विधान आरंभ हुआ। जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने मुनिराजो का गुणगान करते हुए उनके तप, बल,एवं ऋद्धियों को समझा व भविष्य में मुनिराज बनने की भावना भायी। विधान के अंतर्गत मुनिराज, बुद्धि ऋद्धि, चारण ऋद्धि, विक्रिया ऋद्धि, तप ऋद्धि, बल ऋद्धि,औषधि ऋद्धि, रस ऋद्धि, अक्षीण ऋद्धि आदि की विशेष पूजन की गई।

कार्यक्रम में राकेश जैन, अरविंद्र जैन, चेतन जैन वर्धमान, निकेतन जैन, शुभम जैन, वैभव जैन,आराध्य जैन, सुरेश जैन, सुबोध जैन, शैलेंद्र जैन, राजकमल जैन, सम्यक जैन,सुनील जैन टेलीकॉम,नवीन जैन के साथ-साथ महिलाओं में स्नेह लता जैन, लाली जैन, प्रीति जैन, विमलेश जैन, अमिता जैन, मोती रानी जैन, उन्नति जैन, परिणति जैन, स्वाति जैन, नेहा जैन आदि का सहयोग रहा।

— आराध्य जैन


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535