शीशे के फ्रेम को तोड़कर 500 वर्ष प्राचीन भगवान महावीर स्वामी सहित 30 प्रतिमाएं चोरी


राजस्थान के करौली जिले के नादौती के गुढ़ाचंद्रजी स्थित प्राचीन जैन मंदिर से लगभग आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने गुरुवार तड़के भगवान महावीर की 30 प्रतिमाओं सहित चांदी के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान अपने साथ ले गये। जानकारी के मुताबिक गुरुवार तड़के नकाबपोश बदमाशों ने दो ताले तोड़े फिर एक गेट को तोठ़कर मंदिर में प्रवेश किया। सबसे पहले मंदिर के चौकीदार के हाथ-पैर बांध उसका मुंह भी टेप से बंद कर दिया और दो-तीन बदमाश चौकीदार की गर्दन पकड़ पर बैठे रहे।

बदमाशों ने वारदात के बाद उसी स्थिति में चौकीदार को वहीं छोड़ गये। बदमाशों के जाने के बाद दो घंटे बाद चौकीदार को होश आया तो उसने आस-पड़ोस में रह रहे समाज के लोगों को चोरी की घटना की सूचना दी। चोरी की सूचना के आधार पर टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद्र मीणा, थानाधिकारी रामखिलाड़ी, गुढ़ाचंद्रजी पुलिस चौकी के प्रभारी बृजेंद्र शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। इस दौरान जमा भीड़ ने मंदिर से चोरी की हुई घटना पर रोष जताया। बदमाशों ने दो नई आरी वहीं छोड़ दी थी , जिसे पुलिस ने जब्त कर टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535