लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला इंदौर में विराजमान आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के दर्शन करने पहुँचे इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व सांसद शंकर लालवानी साथ थे सकल दिगम्बर जैन समाज कोटा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जी॰एम॰ए॰ अध्यक्ष राकेश जैन मड़िया ने बताया कि बिरला एयरपोर्ट से सीधे आचार्य श्री के चरणों मे दर्शन के लिए पहुँचे
आचार्यश्री ने अपने आशीर्वचन में जल संसाधनों को भारत की शक्ति का रूप देने के प्रयास व जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया तथा बच्चों के देने वाले पोषाहार में शाकाहारी पोष्टिक पदार्थो के वितरण के लिए संबोधित किया जिससे बच्चों का उत्तम बौद्धिक विकास हो सके तथा सिंथेटिक दूध पर रोक लगाने एवम भारत मे पर्याप्त उपलब्ध शुद्घ दूध के वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया साथ ही चीन में जो मांसाहार से जो रोग फैला है उससे उन लोगो ने मांसाहार त्याग कर दिया है इसी तरह भारत मे भी मांसाहार रोक के लिए उचित कदम उठाने को कहा
आचार्य श्री ने कहा कि भारत देश के सतयुग प्रथाओं को अपनाकर ही हम स्वस्थ,निरोगी, रह सकते है हमारी पुरातन विरासत की और दुनिया चल रही हे किंतु हमारा युवा पाश्चात्य को अपनाने का प्रयास कर रहा हे जबकि विश्व हमारे खान पान को रहन सहन को और योग को अपना रहा हे
ऐसे विचार व्यक्त करते हुए आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज ने कहा कि आओ अब लोट चले इस अवसर पर कोटा जैन समाज से प्रदीप जैन ,विजय दुगेरिया ,राजेश मंगलम ,कमलेश सांवला साथ रहे।