मैनपुरी के कुरावली में सोमवार जिनसहसनाम महामंडल विधान के आयोजन पर भव्य घटयात्रा निकाली गयी। नगर के श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रात: पूजा-अर्चना की गयी उसके बाद घटयात्रा का शुभारम्भ हुआ। घटयात्रा में धार्मिक धुनों को बिखेरता बैंड चल रहा था, इसके पीछे बच्चे हाथों में पचरंगी ध्वजापताका लहराते हुए चल रहे थे। बच्चों, पुरुष और महिलाएं सभी लोग जैन धर्म की जय-जयकार का नारा लगाते हुए चल रहे थे। सबसे पीछे जैन धर्म के 23वें तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ को पालकी में विराजमान कर अपने कंधे पर उठाकर श्रद्धालु चल रहे थे। घटयात्रा मंदिर जी से शुरू होकर जीटी रोड स्थित जैन भवन पहुंची। यहां आर्यिका श्री 105 सृष्टिभूषण माजा जी के सानिध्य में पंडित मुकेश चंद्र शास्त्री के निर्देशन में जिनसहसनाम महामंडल विधान प्रारम्भ हुआ। विधान के दौरान ध्वजारोहण धरणीधर जैन करहल, चित्र अनावरण अशोक जैन सिरसागंज, दीप प्रज्ज्वलन नरेंद्र कुमार जैन अलीगढ़ , मंडप उद्घाटन आलोक जैन करहल द्वारा किया गया। विधान के दौरान संगीतकार धर्म एंड पार्टी भोपाल ने संगीतमय भजन एव पूजा प्रस्तुत कर वातावरण को धर्ममय कर दिया। इस मौके पर जैन समाज के लोगों सहित अखिल जैन, गुंजन, प्रवीन जैन, अनुराम जैन, ग्रीश जखिनयां, सुदीप जैन, जीवनकांत जैन, अंकुर जैन, अभिषेक जैन, आशीष जैन, संजय जैन, सुरेंद्र कुमार जैन, ऋषभ जैन, अखिल जैन, सोनू, अजितप्रकाश जैन, सुशील प्रचंडिया आदि लोग मौजूद रहे।