दीक्षार्थियों की भव्य वर्षीदान रथयात्रा एवं अभिनन्दन समारोह बुधवार को


बाड़मेर। संसार के भौतिक चकाचोंध एवं मोह माया को छोड़कर संयम पथ पर अग्रसर हो रहे, यौवनवय में जैन भगवती दीक्षा लेने जा रही बाड़मेर निवासी मुमुक्षु पूजा संखलेचा व चैहटन निवासी मुमुक्षु नेहा बोथरा का 19 फरवरी बुधवार को बाड़मेर शहर में श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ चातुर्मास समिति द्वारा भव्य वर्षीदान रथयात्रा निकाली जायेगी।

श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ चातुर्मास समिति बाड़मेर के सचिव रमेश पारख व मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ ने बताया कि बुधवार को प्रातः 8.45 बजे आराधना भवन हमीरपुरा से परम पूज्या प्रवर्तिनी महोदया साध्वी शशिप्रभाश्रीजी म.सा. एवं साध्वी विनितयशाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में मुमुक्षु पूजा संखलेचा व मुमुक्षु नेहा बोथरा की भव्य वर्षीदान रथयात्रा निकाली जायेगी जिसमें दीक्षार्थियों को रथ में बिठाकर शहर में भ्रमण करवाया जायेगा। दीक्षार्थियों द्वारा विभिन्न सामग्रीयां वितरण की जायेगी। रथयात्रा शहर के विभिन्न राजमार्गों से होते हुए पुनः आराधना भवन पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी जहां पर दिक्षार्थियों का अभिनंदन किया जायेगा।

छाजेड़ ने बताया कि मुमुक्षु पूजा संखलेचा की दीक्षा 26 फरवरी को बाड़मेर नगर के समीप नवनर्मित गौड़ी पाश्र्वनाथ जिनालय प्रांगण में आचार्य जिनमणिप्रभ सूरीश्वरजी महाराज के वरद्स्त से सम्पन्न होगी। मुमुक्षु नेहा बोथरा की दीक्षा 4 मार्च को चैहटन नगर में आचार्य जिनमणिप्रभ सूरिश्वरजी महाराज के वरद् हस्त से सम्पन्न होगी। पूजा संखलेचा प्रवर्तिनी साध्वी शशिप्रभाश्रीजी का एवं नेहा बोथरा विमलप्रभाश्रीजी का शिष्यत्व स्वीकार करेगी।

 

— चन्द्र्रप्रकाश बी. छाजेड़, बाड़मेर


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535