कर्नाटक में जैन आचार्य श्री कामकुमार नंदी मुनिराज की निर्मम हत्या के विरोध में यमुनापार में विशाल रैली


विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष श्री संजय जैन ने बताया कि पूज्य जैन आचार्य श्री कामकुमार नंदी मुनिराज की निर्मम हत्या के विरोध में और दिल्ली सहित सभी राज्यों के अल्पसंख्यक आयोगों में जैन सदस्यों की नियुक्ति और जैन धर्म, तीर्थ, संत व समाज के संरक्षण हेतु ‘जैन कल्याण बोर्ड’ के गठन की मांग के लिए आज शनिवार, 15 जुलाई को दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से जैन समाज की रैलीयां ऋषभ विहार पहुंची और यहाँ चातुर्मास हेतु विराजमान परम पूज्य आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी महामुनिराज संसघ (51 पीछी) से आशीर्वाद लिया।

ऋषभ विहार, दिल्ली में पूज्य आचार्य श्री ससंघ के पावन सानिध्य में आयोजित “जैन तीर्थ व संत संरक्षण सभा” को सम्बोधित करते हुए पूज्य आचार्य श्री ने जैन श्रावकों को धर्म, तीर्थ व संतो की सेवा और संरक्षण हेतु मार्गदर्शन दिया।

संगठन के उपाध्यक्ष यश जैन ने बताया कि ऋषभ विहार में सभा के पश्चात दिल्ली पुलिस की निगरानी में कर्नाटक भवन, नई दिल्ली में कर्नाटक रेजिडेंट कमिश्नर श्रीमती इमकोंगला जमीर जी को कर्नाटक सरकार से त्वरित कार्यवाही कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चले और कर्नाटक में जैन संतों की सुरक्षा व जैन कल्याण बोर्ड का गठन हेतु श्री संजय जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।

संगठन की महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका रुचि जैन ने बताया कि विरोध रैली व सभा में भारी संख्या में दिल्ली एनसीआर से सभी मंदिर समितियों ने समस्त समाज विशेषरूप से महिलाओं ने उपस्तिथ होकर सहयोग दिया।

प्रचार मंत्री प्रदीप जैन ने रैली व सभा के संयोजक यश जैन, नीरज जैन, मनीष जैन, विकास जैन, गुलाब वाटिका प्रधान गोल्डी जैन, यमुना विहार प्रधान प्रदीप जैन, बलबीर नगर प्रधान अचल जैन, विश्वास नगर प्रधान महेश जैन, सूरजमल विहार अविनाश जैन, बाहुबली एन्क्लेव प्रधान अनिल जैन, यमुनापार जैन समाज प्रवक्ता विराग जैन, प्रदुमन जैन धारूहेड़ा तीर्थ, रत्नत्रय ग्रुप अभिषेक ग्रुप, स्यादवाद क्लब, यमुनापार महिला सहित व अन्य संस्थाओं सहित हज़ारो की संख्या में लोग ने सहभागिता की।

— आकाश जैन, मीडिया प्रभारी


Comments

comments