15 जुलाई 2023 को विभिन्न क्षेत्रों से ऋषभ विहार तक रैली, सभा प्रात: 8 बजे और ज्ञापन


विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष श्री संजय जैन ने बताया कि पूज्य जैन आचार्य श्री कामकुमार नंदी मुनिराज की निर्मम हत्या के विरोध में और दिल्ली सहित सभी राज्यों के अल्पसंख्यक आयोगों में जैन सदस्यों की नियुक्ति और जैन धर्म, तीर्थ, संत व समाज के संरक्षण हेतु ‘जैन कल्याण बोर्ड’ के गठन की मांग हेतु शनिवार, 15 जुलाई को प्रात: 8 बजे दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से जैन समाज की रैलीयां ऋषभ विहार पहुंचेगी और यहाँ ससंघ चातुर्मास हेतु विराजमान जैन आचार्य पूज्य श्री 108 सुनील सागर जी महामुनिराज संसघ (51 पीछी) से आशीर्वाद लेंगे और पूज्य आचार्य श्री ससंघ के पावन सानिध्य में “जैन तीर्थ व संत संरक्षण सभा” का आयोजन होगा।

संगठन के उपाध्यक्ष श्री यश जैन ने बताया कि ऋषभ विहार में धर्म सभा के पश्चात कर्नाटक भवन, चाणक्य पुरी, नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर को कर्नाटक सरकार के लिए और दिल्ली सरकार व राजस्थान, मध्य प्रदेश भवन में राज्य सरकारों को अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य व जैन कल्याण बोर्ड के गठन के लिए दिन में 1 बजे संगठन ज्ञापन सौपेगा।

— आकाश जैन, मीडिया प्रभारी


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535